विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2013

आजम खान हमसे कभी नाराज नहीं हो सकते : मुलायम सिंह यादव

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव

आगरा / लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने मुजफ्फरनगर दंगों के चलते उनके और पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के रिश्तों में दरार आने से इनकार किया है। मुलायम ने कहा, न आजम खान मुझसे नाराज हैं और न मैं उनसे नाराज हूं।

मुलायम ने कहा, आजम को कहीं जाना था, इसलिए वह कार्यकारिणी की बैठक में नहीं आए। कैबिनेट की बैठकों में आजम के बार-बार न शामिल होने के सवाल को टालते हुए मुलायम ने कहा कि यह सवाल आप मुख्यमंत्री अखिलेश से कीजिए।

मुलायम के इस नरम रुख को नाराज आजम को मनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इससे पहले सपा के महासचिव राम गोपाल यादव और नरेश अग्रवाल ने गुरुवार सुबह सख्त रुख दिखाते हुए आजम पर तीखा हमला बोला था।

आजम खान के खिलाफ बुलंद होती आवाजों के बीच सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा था कि आजम खान सपा की कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लें, नहीं तो उन्हें इस्तीफा देना होगा।

रामगोपाल यादव ने कहा, यह राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक थी और सभी प्रमुख नेता इसमें मौजूद थे... वह (आजम खान) नहीं आए, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और उनकी अनुपस्थिति नहीं महसूस की गई। उन्होंने कहा, ऐसे व्यवहार से व्यक्ति अपना कद स्वयं घटाता है। रामगोपाल ने कहा, या तो उन्हें पदाधिकारी नहीं बने रहना चाहिए अथवा उन्हें आना चाहिए।

वहीं पार्टी के एक अन्य नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि कोई भी नेता पार्टी से बड़ा नहीं होता और पार्टी का अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मांग की है कि कार्रवाई की जाए।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर हिंसा को लेकर मंत्री आजम खान अपनी ही सरकार के रवैये पर नाराजगी जता चुके हैं। इसी वजह से आगरा में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो-दिवसीय बैठक में वह शामिल नहीं हुए। कल उनके बारे में कहा गया कि तबीयत खराब  होने की वजह से वह नहीं आए। कल सपा ने यह स्पष्ट संकेत देने का प्रयास किया कि वह आजम खान को कोई खास तवज्जो नहीं देने जा रही है।

(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आजम खान, समाजवादी पार्टी, मुजफ्फरनगर दंगा, उत्तर प्रदेश सरकार, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, नरेश अग्रवाल, Azam Khan, Samajwadi Party, Muzaffarnagar Riots, Naresh Agarwal