BJP सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान- अयोध्या में इस तारीख से शुरू हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण

BJP सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने राम मंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) को लेकर बड़ा बयान दिया है.

BJP सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान- अयोध्या में इस तारीख से शुरू हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण

यूपी के उन्नाव से BJP सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj)

खास बातें

  • उन्नाव से BJP सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान
  • अयोध्या में 6 दिसंबर से शुरू हो जाएगा मंदिर निर्माण
  • सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई हुई पूरी
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में 40 दिन तक चली अयोध्या मामले (Ayodhya Case) की सुनवाई पूरी हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में फैसला सुरक्षित रखा लिया है. नवंबर में सुप्रीम कोर्ट इस पर फैसला सुनाएगा. इस बीच BJP सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने राम मंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) को लेकर बड़ा बयान दिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि अयोध्या में छह दिसंबर से राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा. बता दें कि 1992 में छह दिसंबर को ही बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया था.

Ayodhya Case : राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित

साक्षी महाराज ने कहा, 'यह तर्कसंगत है कि मंदिर का निर्माण उसी तारीख को शुरू होना चाहिए, जब ढांचा गिराया गया था.' साक्षी महाराज ने उन्नाव में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, 'यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों के कारण साकार होने जा रहा है.' उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में मदद के लिए हिंदू और मुस्लिमों को एक साथ आना चाहिए. उन्होंने कहा, 'सुन्नी वक्फ बोर्ड को इस तथ्य को स्वीकार करना चाहिए कि बाबर एक हमलावर था और उनका पूर्वज नहीं था.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: अयोध्या मामले पर सुनवाई पूरी, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा