अयोध्या विवाद : मध्यस्थता फेल होने के बाद आज से सुप्रीम कोर्ट में रोजाना होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट राजनीतिक रूप से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में आज से रोजाना सुनवाई करेगा.

अयोध्या विवाद : मध्यस्थता फेल होने के बाद आज से सुप्रीम कोर्ट  में रोजाना होगी सुनवाई

अयोध्या मामले में आज से रोज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

खास बातें

  • मध्यस्थता के जरिए नहीं निकला अयोध्या विवाद का कोई भी हल
  • आज से अयोध्या मामले की सुप्रीम कोर्ट में रोजाना होगी सुनवाई
  • 5 सदस्यीय संवैधानिक पीठ करेगी मामले की सुनवाई
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट राजनीतिक रूप से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में आज से रोजाना सुनवाई करेगा. मध्यस्थता के माध्यम से कोई आसान हल निकलने का प्रयास विफल होने के बाद उच्चतम न्यायालय ने मामले की रोजाना सुनवाई करने का फैसला किया है. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ मामले की सुनवाई करेगी. 

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए

पीठ में न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस ए नजीर भी शामिल हैं. पीठ ने दो अगस्त को तीन सदस्यीय मध्यस्थता समिति की रिपोर्ट का संज्ञान लिया था. मध्यस्थता समिति के प्रमुख उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एफ एम आई कलीफुल्ला थेय पीठ ने कहा था कि करीब चार महीने चली मध्यस्थता प्रक्रिया का अंतत: कोई परिणाम नहीं निकला. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: धारा 370 हटाए जाने के फैसले पर क्या कहते हैं कश्मीरी पंडित?