नई दिल्ली : पेशे से डॉक्टर रजनी सरीन के लिए उनकी नई कार एक सपने की तरह थी, जो आई और चली गई। करीब 30 लाख रुपये की फॉर्च्यूनर कार उन्होंने 16 मार्च को खरीदी और कार 17 मार्च की रात को ही उनके न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के घर के बाहर से चोरी हो गई। डॉ. रजनी सरीन के मुताबिक वो इस घटना से हैरान हैं।
वहीं सीसीटीवी कैमरे में कार का पिछला हिस्सा दिख रहा है और ये भी दिख रहा है कि बदमाश रेकी के बाद किस कार से आए थे। रजनी सरीन के मुताबिक उनके पड़ोस से इसी तरह कई और महंगी कारें चोरी हो चुकी हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि कंपनियां महंगी कारों में सुरक्षा के कई दावे करती हैं लेकिन डॉ. रजनी के मुताबिक चोरी के वक्त ना तो कोई आवाज आई और कार का लॉक भी बड़ी आसानी से खुल गया।
अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली में हर साल करीब 10 हजार से ज्यादा कारें चोरी होती हैं। छोटी और सस्ती कारें पश्चिमी उत्तर प्रदेश भेजी जाती हैं जबकि महंगी कारें नेपाल और उत्तर पूर्व के राज्यों में बेच दी जाती हैं। पुलिस के मुताबिक महंगी कारों के चेचिस और रजिस्ट्रेशन नंबर बदल दिए जाते हैं, ऐसे में इन्हें बरामद करना असंभव हो जाता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं