मुंबई:
मुंबई धमाकों की जांच कर रही एटीएस ने जांच में की गई प्रगति पर मीडिया कर्मियों को जानकारी दी है। एटीएस प्रमुख राकेश मारिया का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि आम लोगों की भी मदद ली जा रही है। एटीएस ने यह बात साफ कर दी कि यह फिदायीन हमला नहीं था। उनका कहना है कि संदिग्धों के स्केच बनाए जा रहे हैं और शाम तक स्केच जारी हो जाएंगे। मारिया ने कहा कि जांच में सारे राज्यों की पुलिस से मदद ली जा रही है।