मुंबई:
प्रवीण मुतालिक से पूछताछ के बाद मालेगांव विस्फोट मामले में महाराष्ट्र एटीएस कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार कर सकती है। आतंक निरोधी दल :एटीएस: प्रमुख राकेश मायरा ने कहा, मुतालिक से पूछताछ के दौरान हमें कुछ और भी जानकारी हासिल हुई है। उसने हमें कुछ ऐसे लड़कों के बारे में बताया है, जिन्हें बम बनाने, हथियारों का प्रयोग करने और मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण दिया गया था। उन्होंने बताया कि मुतालिक से पूछताछ में आतंकी घटनाओं में इस्तेमाल के मद्देनजर प्रशिक्षित इन कुछ लड़कों के नामों का भी खुलासा हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं