भारत में यह पहली बार है जब किसी युद्धपोत पर एटीएम लगाया जा रहा है.
नई दिल्ली:
भारतीय स्टेट बैंक एक एटीएम का देश के सबसे बड़े युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य पर उद्घाटन किया जाएगा. यह पहला अवसर होगा जब किसी युद्धपोत पर एटीएम की शुरुआत होगी.
कर्नाटक के कारवाड़ नौसैनिक अड्डे पर एक कार्यक्रम में इस एटीएम का अनावरण किया जाएगा. इस एटीएम का संचालन सैटलाइट के द्वारा किया जाएगा.
44 हज़ार टन से भी ज़्यादा वज़नी आईएनएस विक्रमादित्य 280 मीटर लंबा और 60 मीटर ऊंचा युद्धपोत है. इसकी लंबाई तीन फुटबॉल मैदानों के बराबर और ऊंचाई तीन मंज़िला इमारत जितनी है. इस पर तकरीबन 1500 नौसैनिक और 110 अधिकारी तैनात रहते हैं.
कर्नाटक के कारवाड़ नौसैनिक अड्डे पर एक कार्यक्रम में इस एटीएम का अनावरण किया जाएगा. इस एटीएम का संचालन सैटलाइट के द्वारा किया जाएगा.
44 हज़ार टन से भी ज़्यादा वज़नी आईएनएस विक्रमादित्य 280 मीटर लंबा और 60 मीटर ऊंचा युद्धपोत है. इसकी लंबाई तीन फुटबॉल मैदानों के बराबर और ऊंचाई तीन मंज़िला इमारत जितनी है. इस पर तकरीबन 1500 नौसैनिक और 110 अधिकारी तैनात रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं