विज्ञापन
This Article is From May 23, 2011

12 घंटे तक एटीएम में बंद रही महिला

बारिश से बचने के लिए महिला एटीएम के भीतर चली गई। इसी दौरान वहां बिजली गुल हो गई और एटीएम का कर्मचारी अंधेरे में एटीएम को बंद कर चला गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र में अपने पति की खोज में निकली महिला एटीएम कक्ष में कैद हो गई। तबीयत बिगड़ने पर महिला को 12 घंटे बाद एटीएम से बाहर निकाला गया। सरगुजा क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के वाइड्रफनगर कस्बे में शनिवार को असम की रहने वाली महिला बुल्लु गोदाय (35 वर्ष) रात भर एटीएम में बंद हो गई। सुबह जब कस्बे के लोगों ने इसकी जानकारी बैंक कर्मचारियों को दी तब महिला को बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि महिला से पूछताछ से जानकारी मिली है कि बुल्लु गोदाय का पति भुवनेश्वर बरूआ चार साल पहले घर से निकला था तब से वापस नहीं आया है। इस घटना के बाद से महिला अपने पति की खोज में भटक रही है। शनिवार को जब वह देर शाम वाइड्रफनगर पहुंची तब वहां बारिश हो रही थी। बारिश से बचने के लिए वह एटीएम के भीतर चली गई। इसी दौरान वहां बिजली गुल हो गई और एटीएम का कर्मचारी अंधेरे में एटीएम को बंद कर चला गया। महिला ने कर्मचारी को आवाज भी दी लेकिन कर्मचारी उसकी आवाज नहीं सुन सका। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह जब कस्बे के लोगों ने एटीएम के भीतर से आवाज सुनी तब एटीएम के कर्मचारी को बुलाकर एटीएम खुलवाया गया। एटीएम खुलने बाद लोगों ने वहां एक महिला को देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। महिला द्वारा असमी भाषा में बात करने के कारण पुलिस ने करीब के सीआरपीएफ कैंप के जवानों का सहयोग लिया तब उसके बारे में जानकारी मिल सकी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रात भर एटीएम में बंद रहने के कारण महिला की तबीयत बिगड़ गई थी जिससे करीब के अस्पताल में उसका प्राथमिक इलाज कराया गया। महिला को उसके गांव भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एटीएम, जेल, महिला, भारत, रायपुर, ATM, Jail, Women
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com