वाजपेयी की अस्थियां पूरे देश की नदियों में प्रवाहित की जाएंगी.
नई दिल्ली:
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां आज हरिद्वार में विसर्जित कर दी गई हैं. इस दौरान उनके परिवार लोग, बीजपी अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस मौके पर मौजूद थे. हरिद्वार में गंगा में अस्थि-विसर्जन के बाद देश की 100 नदियों में भी वाजपेयी की अस्थियां प्रवाहित की जाएंगी.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 'हनुमान' को अब तक नहीं बताई गई उनके निधन की खबर
दिवंगत प्रधानमंत्री की याद में सभी राज्यों में 10-15 दिनों तक सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसकी शुरुआत 20 अगस्त को दिल्ली से होगी. इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शाम चार बजे से छह बजे तक केडी जाधव भवन में सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी दल शामिल होंगे.
मुकाबला: क्या अटल जी जैसी सियासत आज के नेता भूलने लगे हैं?
यादव ने कहा, "दरअसल, अटलजी का लखनऊ से गहरा लगाव था, इसलिए 23 अगस्त को वहां भी उनकी स्मृति सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह और अटलजी के परिवार के सदस्य शामिल होंगे. उनकी राख उसी दिन गोमती में प्रवाहित की जाएगी."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 'हनुमान' को अब तक नहीं बताई गई उनके निधन की खबर
दिवंगत प्रधानमंत्री की याद में सभी राज्यों में 10-15 दिनों तक सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसकी शुरुआत 20 अगस्त को दिल्ली से होगी. इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शाम चार बजे से छह बजे तक केडी जाधव भवन में सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी दल शामिल होंगे.
मुकाबला: क्या अटल जी जैसी सियासत आज के नेता भूलने लगे हैं?
यादव ने कहा, "दरअसल, अटलजी का लखनऊ से गहरा लगाव था, इसलिए 23 अगस्त को वहां भी उनकी स्मृति सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह और अटलजी के परिवार के सदस्य शामिल होंगे. उनकी राख उसी दिन गोमती में प्रवाहित की जाएगी."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं