विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2012

हैदराबाद से शिरडी जा रही बस खाई में गिरी, 32 की मौत

हैदराबाद से शिरडी जा रही बस खाई में गिरी, 32 की मौत
उस्मानाबाद: महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में शनिवार तड़के एक बस के पुल से गिर जाने के कारण कम से कम 32 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना तड़के करीब दो बजकर 40 मिनट पर हुई। पीड़ित हैदराबाद के रहने वाले थे, जो अहमद नगर जिले के शिरडी में साईं बाबा का दर्शन कर लौट रहे थे। घायलों को सोलापुर के सिविल अस्पताल भेजा गया है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और मुख्य सचिव पंकज द्विवेदी को घायलों की मदद का निर्देश दिया है। सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त आरवी चंद्रवदन ने बताया कि आंध्र प्रदेश से चिकित्सा एवं सरकारी अधिकारियों की एक टीम घायलों की मदद और महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों के सहयोग के लिए रवाना हो गई है।

उन्होंने कहा, हमें घटना तथा मृतकों की संख्या के बारे में और ब्योरे की प्रतीक्षा है। पीड़ित यहां से शुक्रवार शाम एक निजी बस में सवार हुए थे। इस बीच, पीड़ितों के चिंतित परिजन अपने संबंधियों की हालत जानने के लिए यहां लकड़ी का पुल स्थित बस सेवा संचालित करने वाली ट्रैवल एजेंसी के कार्यालय पहुंचे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bus Accident In Solapur, Falls Off Cliff, Tourist Bus Falls Off Bridge, सोलापुर में सड़क हादसा, खाई में बस गिरी, पुल से गिरी बस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com