विज्ञापन
This Article is From May 08, 2016

हिमाचल प्रदेश : मंडी जिले में गहरी खाई में बस गिरने से 12 की मौत, 39 घायल

हिमाचल प्रदेश : मंडी जिले में गहरी खाई में बस गिरने से 12 की मौत, 39 घायल
शिमला: हिमाचल सड़क परिवहन निगम की एक बस के शनिवार को देर रात मंडी जिले के जोगिंदरनगर के पास एक गहरी खाई में गिर जाने से 12 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 39 अन्य घायल हो गए। यह हादसा यहां से तकरीबन 210 किलोमीटर दूर हुआ। उस समय रेकोंग पीओ जा रही इस बस में 55 से ज्यादा लोग सवार थे।

20 जख्मी जोगिंदरनगर अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने कहा कि हादसे में 39 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। कांगड़ा के उपायुक्त रितेश चौहान ने कहा कि 20 घायलों को जोगिंदरनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 19 घायलों को पीजीआई चंडीगढ़, सरकारी मेडिकल कॉलेज, टांडा (कांगड़ा) में भर्ती कराया गया है।

मृतकों के परिजन को 5-5 लाख का मुआवजा
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रविवार को सुबह टांडा अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। हादसे पर दुख जताते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि गंभीर रूप से जख्मी हुए लोगों को टांडा अस्पताल में देखना दुखदायक है। हम घायलों और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद मुहैया कराएंगे।

पुलिस ने कहा कि मृतकों की शिनाख्त अभी की जानी है। बचाव अभियान अब भी जारी है और विस्तृत जानकारी का इंजतार है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचल प्रदेश, बस खाई में गिरी, 12 की मौत, 39 घायल, मंडी जिला, जोगिंदरनगर, Himachal Pradesh, Bus Falls In Gorge, 12 Dead, 39 Injured, Mandi, Jogindernagar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com