ये है धौलपुर पैलेस, आजकल राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए यह राजनीतिक झंझावात का कारण बना हुआ है। पैलेस को लेकर कांग्रेस उन पर लगातार आरोप लगा रही है कि उन्होंने गलत तरीके से पैलेस पर कब्जा किया हुआ है।
धौलपुर पैलेस की वेबसाइट के अनुसार इस शानदार पैलेस में 8 कमरे और 18 विला हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उनके बेटे दुष्यंत सिंह और ललित मोदी इस पैलेस में एक लग्जरी होटल चलाते हैं।
होटल के एक कर्मचारी ने बताया कि धौलपुर पैलेस में फिलहाल रिनोवेशन का काम चल रहा है और यहां कोई कमरा उपलब्ध नहीं है। यही नहीं उन्होंने बताया कि उन्हें यहां के कमरों व विला के किराए के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।
ट्रैवेल वेबसाइट Booking.com पर धौलपुर पैलेस में पूल व्यू के साथ दो कमरों का सैट 7,500 + 8.4% टैक्स लिस्ट किया गया है।
पैलेस की वेबसाइट के अनुसार धौलपुर पैलेस का निर्माण सन् 1876 में अल्बर्ट एडवर्ड के स्वागत में बनाया गया था।
धौलपुर पैलेस की वेबसाइट के अनुसार इस शानदार पैलेस में 8 कमरे और 18 विला हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उनके बेटे दुष्यंत सिंह और ललित मोदी इस पैलेस में एक लग्जरी होटल चलाते हैं।
होटल के एक कर्मचारी ने बताया कि धौलपुर पैलेस में फिलहाल रिनोवेशन का काम चल रहा है और यहां कोई कमरा उपलब्ध नहीं है। यही नहीं उन्होंने बताया कि उन्हें यहां के कमरों व विला के किराए के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।
ट्रैवेल वेबसाइट Booking.com पर धौलपुर पैलेस में पूल व्यू के साथ दो कमरों का सैट 7,500 + 8.4% टैक्स लिस्ट किया गया है।
पैलेस की वेबसाइट के अनुसार धौलपुर पैलेस का निर्माण सन् 1876 में अल्बर्ट एडवर्ड के स्वागत में बनाया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं