असम में हैलाकांडी जिले के एक क्वारेंटाइन सेंटर में 37 वर्षीय महिला ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली है. वह परिवार के साथ कर्नाटक के बेंगलुरू से लौटी थी. पुलिस ने सोमवार को बताया कि महिला प्राथमिक स्कूल क्वारेंटाइन के स्नानघर की खिड़की से रविवार को लटकी मिली. महिला अपने पति और 8 वर्षीय बेटे के साथ 28 जून को एक उड़ान से बेंगलुरू से यहां पहुंची थी. यहां पहुंचने पर उनके नमूने लिए गए थे और उन्हें निचिंतापुर के एक स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था.
स्वास्थ्य सेवा के संयुक्त निदेशक डॉ बी बर्मन ने बताया कि उनके पति के नमूने की जांच की गई थी, जिससे संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन महिला और बेटे के नमूनों का परीक्षण नहीं किया जा सका था, क्योंकि यह 'मात्रा में कम' था. घटना की सूचना मिलने पर मजिस्ट्रेट और पुलिस के साथ स्वास्थ्य कर्मी मौके पर पहुंचे तथा मृत महिला के नमूनों का रैपिड एंटीजन परीक्षण किया जो निगेटिव आया.
बर्मन ने कहा कि नमूने को आरटी-पीसीआर जांच के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल भेजा गया है. शव को एसके रॉय सिविल अस्पताल में भेजा गया है और उसे शवगृह में रखा गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं