यह ख़बर 07 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

असम के हिंसाग्रस्त जिलों से पांच और शव बरामद, मरने वालों की तादाद 41 हुई

हिंसाग्रस्त इलाके में फ्लैग मार्च करते सुरक्षाकर्मी (फाइल चित्र)

भानगरपर (असम):

असम के हिंसाग्रस्त दो जिलों से बुधवार सुबह पांच और शव बरामद किए गए, जिसके साथ ही उग्रवादी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। बक्सा जिले से बहने वाली बेकी नदी से इन शवों को बरामद किया गया है।

बक्सा के डीसी विनोद सेशन ने बताया, अधिकारिक रूप से हम लोग अभी तक शवों की पहचान नहीं कर सके हैं, लेकिन प्रभावित इलाकों के लोगों ने अपने परिवार के लोगों की पहचान कर ली है। सेशन ने बताया कि इस बात का पता लगाया जाएगा कि क्या ये मृतक नारायणगुरी और हगराबारी गांवों में हुए हमले के शिकार लोग हैं।

एनडीआरएफ के 40 जवानों का एक दल मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंच गया तथा बेकी नदी से और शवों को बाहर निकालने के लिए बुधवार सुबह अपना अभियान शुरू कर दिया। एनडीएफबी (एस) के संदिग्ध उग्रवादियों ने पिछले दिनों  बक्सा और कोकराझार जिलों में हिंसा की वारदात को अंजाम दिया था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com