विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2020

असम : क्वारंटाइन सेंटर में अब किया हंगामा, तो दर्ज होगा 'हत्या की कोशिश' का केस

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने गुरुवार को क्वारंटाइन सेंटर में हंगामे की घटनाओं को लेकर कहा कि सेंटर में किसी भी तरह की हंगामा, हिंसा या उपद्रव करने वालों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज होगा.

असम : क्वारंटाइन सेंटर में अब किया हंगामा, तो दर्ज होगा 'हत्या की कोशिश' का केस
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा.
गुवाहाटी:

देश के जिन राज्यों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ रहे हैं, उनमें असम (Assam Coronavirus Report) भी शामिल है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने गुरुवार को क्वारंटाइन सेंटर में हंगामे की घटनाओं को लेकर कहा कि सेंटर में किसी भी तरह की हंगामा, हिंसा या उपद्रव करने वालों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज होगा. यह गैर-जमानती अपराध है. स्वास्थ्य मंत्री का यह बयान बोंगाईगांव और चिरांग जिले स्थित क्वारंटाइन सेंटर में हंगामे की खबरों के बाद आया है.

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, 'स्वास्थ्यकर्मियों के काम में बाधा डालने, हंगामा आदि करने वालों को सीधा गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ गैर-जमानती अपराध जैसे हत्या की कोशिश के तहत केस दर्ज होगा.' उन्होंने आगे कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में किसी भी तरह की तकलीफ होने पर मरीज सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं.

बता दें कि बोंगाईगांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले कुछ लोगों पर कथित तौर पर आरोप लगा कि उन्होंने खाने की क्वालिटी को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी की थी. चिरांग के क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले कुछ लोग वहां से भाग गए. पकड़े जाने पर उन्होंने भी खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे.

असम के अन्य क्वारंटाइन सेंटर्स में भी स्वास्थ्यकर्मियों से गाली-गलौज, बदसलूकी के कई मामले सामने आ चुके हैं. गोलाघाट में कुछ लोग मना करने के बावजूद कंपाउंड में थूकते दिखे. असम में अभी तक इस तरह के मामलों में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 269 और 270 के तहत केस दर्ज किए जा रहे हैं. दोनों धाराओं में आरोपी की जमानत हो सकती है. दोषी पाए जाने पर 6 माह की सजा का प्रावधान है.

VIDEO: पीपीई किट पहन कर काम करने के घंटे कम किए जाएं : एम्स नर्सिंग यूनियन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com