विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2017

ASI ने देश के 46 संग्रहालयों में 'सेल्फी स्टिक' पर बैन लगाया

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने पर्यटकों में अनुशासन की भावना बनाए रखने के लिए देश के 46 संग्रहालयों के अंदर ‘सेल्फी स्टिक’ के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई है.

ASI ने देश के 46 संग्रहालयों में 'सेल्फी स्टिक' पर बैन लगाया
46 संग्रहालयों में 'सेल्फी स्टिक' पर बैन (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने पर्यटकों में अनुशासन की भावना बनाए रखने के लिए देश के 46 संग्रहालयों के अंदर ‘सेल्फी स्टिक’ के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई है.

पढ़ें: सेल्फी स्टिक बन जाएगी इतिहास, अब सेल्फी ड्रोन का हुआ आविष्कार

संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि पुरातत्व स्थल संग्रहालय के लिए फोटोग्राफी/ फिल्मिंग नीति के मुताबिक देश के 46 पुरातत्व स्थल संग्रहालयों में सेल्फी स्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि संग्रहालय परिसरों और गैलरी में सभी प्रकार की फोटोग्राफी पर पाबंदी लगाने की एएसआई की कोई योजना नहीं है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेल्फी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, एएसआई, Selfie, ASI