
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आम आदमी पार्टी से आशीष खेतान ने भी इस्तीफा दिया.
इससे पहले आशुतोष ने भी इस्तीफा दे दिया था.
आम आदमी पार्टी से कई बड़े नेता अब तक किनारा कर चुके हैं.
आशीष के इस्तीफे के बाद अरविंद केजरीवाल पर कुमार विश्वास का तंज, बोले- बौनों का दरबार बनाकर क्या पाया
दरअसल, बताया जाता है कि आम आदमी पार्टी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कार्यप्रणाली से नाराज रहने वाले आप नेताओं की एक लंबी फेहरिस्त रही है. यही वजह है कि समय-समय पर आम आदमी पार्टी से नेताओं के अलग होने का सिलसिला जारी है. आम आदमी पार्टी की स्थिति अभी कुछ ऐसी है कि या तो पार्टी के नेता खुद से इस्तीफा दे रहे हैं या फिर उन्हें खुद पार्टी की ओर से बर्खास्त कर दिया जा रहा है.
आम आदमी पार्टी को एक और बड़ा झटका, आशुतोष के बाद अब आशीष खेतान ने पार्टी से दिया इस्तीफा
आम आदमी पार्टी जिन दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में अस्तित्व में आई थी, अगर आज के वक्त में इस पर नजर दौड़ाएं तो पार्टी ऐसे दिग्गज नेताओं की अनुपस्थिति में अनुभवविहीन और कमजोर नजर आती है. चुनावों में भले ही आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हों, मगर संगठनात्मक तौर पर पार्टी कमजोर ही नजर आती रही है. यानी योगेंद्र यादव, प्रशांत किशोर और प्रो. आनंद कुमार सरीखे कई ऐसे दिग्गज नेताओं को पार्टी से अलग होना पड़ा या फिर इन्हें किनारा कर दिया गया, जो कभी आम आदमी पार्टी की आत्मा माने जाते रहे हैं. आम आदमी पार्टी से सिर्फ नेता नाता ही नहीं तोड़ रहे हैं, बल्कि कुछ को तो बर्खास्त भी किया गया है.
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगने वाला है : अरविंद केजरीवाल
बीते दिनों पार्टी के अहम नेता माने जाने वाले आशुतोष ने इस्तीफा दे दिया. हालांकि, आशुतोष ने इस्तीफे को निजी वजह बताया. उसके बाद आशीष खेतान ने भी आम आदमी पार्टी को बाय-बाय कह दिया. दरअसल, बीते कुछ सालों में आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ने वाले नेताओं की लंबी फेहरिस्त है, जिनमें कपिल मिश्रा, संदीप कुमार, योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, प्रो. आनंद कुमार आदि शामिल हैं.
अरविंद केजरीवाल के इनकार के बाद भी इस्तीफे पर अड़े आशुतोष, आम आदमी पार्टी मनाने में जुटी
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सत्ता की कुर्सी पर बैठे, मगर साल 2015 में अप्रैल महीने में आम आदमी पार्टी ने योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, आनंद कुमार और अजीत झा आदी पार्टी से अलग हो गये. आम आदमी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया. हालांकि, बाद में योगेंद्र यादव ने स्वराज इंडिया की स्थापना की. 2015 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के दो बड़े चेहरों योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी से निकाल दिया गया. बताया गया कि दोनों ने पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र की कमी का मुद्दा उठाया था.
आशुतोष के इस्तीफे पर बोले अरविंद केजरीवाल: इस जनम में आपका इस्तीफा स्वीकार नहीं, सर हम सब बहुत प्यार करते हैं
आम आदमी पार्टी से बर्खास्त किए गए नेताओं की लिस्ट:
- कपिल मिश्रा
- संदीप कुमार
- योगेंद्र यादव
- प्रशांत भूषण
- प्रो. आनंद कुमार
आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वालों में अब आशुतोष और आशीष खेतान का नाम भी जुड़ गया है. इससे पहले इस्तीफा देने वालों में कई बड़े नाम हैं, जिनमें विशाल डडलानी, मेघा पाटकर और शाजिया इल्मी हैं. हालांकि, शाजिया इल्मी ने अब बीजेपी की नेता हैं.
आशुतोष के इस्तीफे के बाद कुमार विश्वास का अरविंद केजरीवाल पर तंज, कहा- एक और कुर्बानी मुबारक हो
आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने वाले नेताओं की लिस्ट:
- आशुतोष
- आशीष खेतान
- गुरप्रीत सिंह
- विशाल डडलानी
- मेधा पाटकर
- विनोद कुमार बिन्नी
- शाज़िया इल्मी
- जीआर गोपीनाथ
- अंजलि दमानिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं