विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2011

असीमानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

पंचकुला: स्वामी असीमानंद को वर्ष 2007 के समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में कथित संलिप्तता की वजह से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक अदालत ने गुरुवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। असीमानंद को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया। उसे यहां से 35 किलोमीटर दूर अम्बाला जेल में रखा जाएगा। असीमानंद की पेशी के दौरान अदालत की सुनवाई बंद कमरे में चली और मीडिया को प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई। इससे पहले एनआईए के विशेष न्यायाधीश ने असीमानंद को गत तीन जनवरी को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। दक्षिणपंथी हिंदूवादी संगठन अभिनव भारत के सदस्य असीमानंद को 23 दिसम्बर को हैदराबाद से यहां लाया गया था। असीमानंद 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट का भी आरोपी है। इस विस्फोट में 14 लोग मारे गए थे। एनआईए 18 फरवरी 2007 के समझौता एक्सप्रेस विस्फोट के बारे में असीमानंद से पूछताछ कर रही है। इस विस्फोट में 68 लोग मारे गए थे। मरने वालों में से ज्यादातर पाकिस्तानी थे। असीमानंद को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मक्का मस्जिद विस्फोट में कथित भूमिका के आरोप में गत 19 नवम्बर को हरिद्वार से गिरफ्तार किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असीमानंद, दिन, न्यायिक, हिरासत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com