यह ख़बर 11 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

यौन उत्पीड़न : आसाराम की न्यायिक हिरासत 25 तक बढ़ी

जोधपुर:

यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे आसाराम को 25 तारीख तक जेल में ही रहना होगा। जोधपुर सेशंस कोर्ट में पेश हुए आसाराम की न्यायिक हिरासत बढ़ गई है। इसके अलावा गुजरात पुलिस की आसाराम को ट्रांसिट रिमांड पर लेने की मांग पर आज सुनवाई है।

यह मामला सूरत में दो बहनों की तरफ से आसाराम और उनके पुत्र नारायण साईं पर बलात्कार के आरोप लगाने से जुड़ा हुआ है। गुजरात पुलिस इस मामले में जोधपुर जेल में बंद आसाराम को ट्रांसफर वारंट पर अहमदाबाद लाने की तैयारी में है। आसाराम के ट्रांसिट रिमांड पर सुनवाई है। पिछले छह दिन से पुलिस नारायण की तलाश कर रही है, लेकिन वह अब तक हाथ नहीं लगा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं बलात्कार के आरोप में पहले आसाराम ने जोधपुर पुलिस को छकाया, अब उनके बेटे नारायण पर भी बलात्कार का आरोप लगा है और पिता की तरह वह भी सूरत पुलिस को पिछले छह दिनों से चकमा दे रहे हैं। यहां तक की सूरत के एक अखबार में नारायण ने विज्ञापन छपवाया है कि वह बेकसूर हैं, लेकिन इस मामले में कहीं न कहीं पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के बावजूद अब तक नारायण की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो पाई।