विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2013

आसाराम बापू पर यौन उत्पीड़न का आरोप, एफआईआर दर्ज

आसाराम बापू की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली: दिल्ली में आसाराम बापू के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। दिल्ली के कमला मार्केट थाने में एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है।

लड़की जोधपुर की रहने वाली है, लेकिन उसने आरोप लगाया है कि आसाराम ने उसे अपने आश्रम में बुलाकर बदसलूकी की। अभी मामला दिल्ली में दर्ज कर लिया गया है, लेकिन बाद में इस केस को जोधपुर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। हालांकि आसाराम बापू के आश्रम ने आरोप का जोरदार खंडन करते हुए कहा है कि यह बिल्कुल बेबुनियाद है।

आसाराम बापू इससे पहले भी उस वक्त खबरों में आए थे, जब गुजरात पुलिस ने उनके और दो अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। उन पर गुजरात और मध्य प्रदेश में अवैध रूप से जमीन हड़पने का भी आरोप है। दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 के सामूहिक बलात्कार मामले के बाद भी आसाराम ने एक बयान देकर लोगों की नाराजगी मोल ली थी। उन्होंने कहा था कि पीड़िता हमलावरों को भाई कहकर उनके चंगुल से बच सकती थी।

(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आसाराम बापू, नाबालिग का यौन उत्पीड़न, आसाराम बापू पर मुकदमा, Asaram Bapu, FIR Against Asharam, Girl Molestation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com