New Delhi:
विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने मायावती के तीखे शब्दों का उन्हीं की जबान में जवाब दिया है। असांजे ने लिखा है अमेरिकी दूतावास के इन दस्तावेजों की सच्चाई पर कोई शक नहीं है। असांजे ने कहा है कि मायावती अपनी गलती मानते हुए उनसे माफी मांगे और ऐसा न कर पाने की स्थिति में वो असांज को भारत लाने के लिए अपना प्राइवेट जेट इंग्लैंड भेज सकती हैं। असांज ने कहा वो भारत में राजनीतिक शरण लेने को तैयार हैं और इसके बदले वो मायावती के लिए बेहतरीन क्वालिटी के ब्रिटिश जूते लाएंगे। मायावती ने मंगलवार को असांजे को पागल कहते हुए उन्हें पागलखाने भेजने की सलाह दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जूलियन अंसाजे, मायावती, माफी