
गुरुग्राम यानी गुड़गांव में भारी बारिश की वजह से जाम लग गया है और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मानें तो इसके जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल हैं। बीती रात दिल्ली और गुरुग्राम के बीच लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ था जिस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अरविंद केजरीवाल को इस हालात का जिम्मेदार ठहराते हुए दिल्ली सरकार पर सहयोग न करने का आरोप लगाया।
खट्टर से ट्विटर पर द्वारका एक्सप्रेवे के निर्माण के बारे में पूछा गया जिससे गुड़गांव का ट्रैफिक कम हो सकता है, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा 'इस बारे में अरविंद केजरीवाल से पूछा जाना चाहिए। दिल्ली सरकार के असहयोग से तंग आकर, हमें उसे नैशनल हाईवे घोषित करना पड़ा।'
मनीष सिसौदिया का जवाबMr. @ArvindKejriwal should be asked this.Frustrated by non-cooperation by Delhi Govt,we have got it declared as NH. https://t.co/LUJGj9lSwT
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 28, 2016
गुड़गांव का नाम गुरुग्राम रखने से विकास नहीं होता। विकास के लिए योजनाएं बनाना और उनपर अमल करना ज़रूरी होता है। जुमलों से जाम नहीं खुलेगा।
— Manish Sisodia (@msisodia) July 29, 2016
As BJP passes the buck,Gurgaon chokes.Wht an awful ordeal 4commuters esp ambulances tht may have been stuck for hrs!https://t.co/cBBIeBcWJL
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 29, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं