विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2016

गुरुग्राम जाम : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया

गुरुग्राम जाम : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया
नई दिल्ली:

गुरुग्राम यानी गुड़गांव में भारी बारिश की वजह से जाम लग गया है और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मानें तो इसके जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल हैं। बीती रात दिल्ली और गुरुग्राम के बीच लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ था जिस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अरविंद केजरीवाल को इस हालात का जिम्मेदार ठहराते हुए दिल्ली सरकार पर सहयोग न करने का आरोप लगाया।

खट्टर से ट्विटर पर द्वारका एक्सप्रेवे के निर्माण के बारे में पूछा गया जिससे गुड़गांव का ट्रैफिक कम हो सकता है, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा 'इस बारे में अरविंद केजरीवाल से पूछा जाना चाहिए। दिल्ली सरकार के असहयोग से तंग आकर, हमें उसे नैशनल हाईवे घोषित करना पड़ा।'
 

मनीष सिसौदिया का जवाब

 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुड़गांव, गुरुग्राम, मनोहर लाल खट्टर, अरविंद केजरीवाल, Gurgaon, Gurugram, Manohar Lal Khattar, Arvind Kejriwal