यह ख़बर 25 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बिजली-पानी के मुद्दे पर केजरीवाल के अनशन का आज तीसरा दिन

खास बातें

  • दिल्ली में अनियमित बिजली और पानी के बिलों के विरोध में अरविंद केजरीवाल का अनशन जारी है। आज इस अनशन का तीसरा दिन है।
नई दिल्ली:

दिल्ली में अनियमित बिजली और पानी के बिलों के विरोध में अरविंद केजरीवाल का अनशन जारी है। आज इस अनशन का तीसरा दिन है। अब तक 36 हजार लोगों ने केजरीवाल को फॉर्म भरकर यह आश्वासन दिया है कि वे बिजली और पानी का बिल नहीं भरेंगे।

पार्टी की नई रणनीति के मुताबिक, अब केजरीवाल अनशन के दौरान लोगों के घर भी जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि उपवास पर केवल वह शाम को बैठेंगे ताकि उनसे मिलने आने वालों और पार्टी के कामकाज पर कोई असर न पड़े। बेमियादी अनशन के दूसरे दिन रविवार को केजरीवाल ने कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अनशन से फिलहाल उन्हें किसी तरह की कोई कमजोरी महसूस नहीं हो रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि लोगों का भरपूर समर्थन उनके अनशन को मिल रहा है और इसकी बदौलत वह अपने आंदोलन को जारी रखेंगे। केजरीवाल ने लोगों से अनियमित बिलों को न भरने और लोगों को उनके आंदोलन में सहयोग करने की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की बिजली कंपनियों को भारी मुनाफा हो रहा है और यह सारा मुनाफा आम जनता की जेब को काटकर निकाला जा रहा है।