विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2013

बिजली-पानी के मुद्दे पर केजरीवाल के अनशन का आज तीसरा दिन

नई दिल्ली: दिल्ली में अनियमित बिजली और पानी के बिलों के विरोध में अरविंद केजरीवाल का अनशन जारी है। आज इस अनशन का तीसरा दिन है। अब तक 36 हजार लोगों ने केजरीवाल को फॉर्म भरकर यह आश्वासन दिया है कि वे बिजली और पानी का बिल नहीं भरेंगे।

पार्टी की नई रणनीति के मुताबिक, अब केजरीवाल अनशन के दौरान लोगों के घर भी जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि उपवास पर केवल वह शाम को बैठेंगे ताकि उनसे मिलने आने वालों और पार्टी के कामकाज पर कोई असर न पड़े। बेमियादी अनशन के दूसरे दिन रविवार को केजरीवाल ने कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अनशन से फिलहाल उन्हें किसी तरह की कोई कमजोरी महसूस नहीं हो रही है।

उन्होंने कहा कि लोगों का भरपूर समर्थन उनके अनशन को मिल रहा है और इसकी बदौलत वह अपने आंदोलन को जारी रखेंगे। केजरीवाल ने लोगों से अनियमित बिलों को न भरने और लोगों को उनके आंदोलन में सहयोग करने की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की बिजली कंपनियों को भारी मुनाफा हो रहा है और यह सारा मुनाफा आम जनता की जेब को काटकर निकाला जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, शीला दीक्षित, बिजली का बिल, केजरीवाल अनशन पर, Anna Hazare, Arvind Kejriwal, Delhi, Electricity Bill, Sheila Dikshit