फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने बिजली कंपनियों के ऑडिट के आदेश दे दिए हैं। इसमें तीन बिजली कंपनियों के खातों बीएसईएस, एनडीपीएल, यमुना ट्रांस्को की ऑडिट की जाएगी।
इसके साथ ही आज सचिवालय में 5 बजे बैठक होने जा रही है, जिसके बाद बिजली पर एक अहम फैसला लिया जा सकता है।
आपको बता दें कि दिल्ली के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने लोगों से बिजली की दरों में 50 फीसदी की कटौती का वादा किया है। इस वादे को केजरीवाल जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, यह राहत दिल्ली में 400 यूनिट तक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए होगी। अनुमान है कि इसका फायदा इस तरह से दिल्ली में रहने वाली 70 फीसदी आबादी पर पड़ेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं