विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2015

PM मोदी से मिलकर CM केजरीवाल ने कहा, 'हमारा साथ दीजिए, दो साल में चमका देंगे दिल्‍ली'

PM मोदी से मिलकर CM केजरीवाल ने कहा, 'हमारा साथ दीजिए, दो साल में चमका देंगे दिल्‍ली'
नई दिल्ली: केंद्र और दिल्ली सरकार के रिश्तों में जारी तल्ख़ी के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात की। उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ पीएम से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा, पीएम ने हमारी सभी बातों को ध्‍यान से सुना। हमने उनके समक्ष अपने विधायकों की गिरफ्तारी और एंटी करप्‍शन ब्रांच (एसीबी) समेत कई मुद्दों पर बातचीत की।

हमने पीएम से कहा, अगर आप हमें सहयोग देते हैं तो दो साल में दिल्‍ली को चमका देंगे। केजरीवाल ने पीएम से एसीबी के मसले पर साफ कहा कि 8 जून से पहले एसीबी अच्‍छा काम कर रही थी, लेकिन बाद में मची घमासान के बाद वहां कामकाज प्रभावित हुआ है। जाहिर है अरविंद केजरीवाल ने पीएम के समक्ष सब गिले-शिकवे रखे।

इससे पहले जून महीने में केजरीवाल ने पीएम मोदी से मिलने का समय मांगा था। उस वक़्त पीएम मोदी ने अपनी व्यस्तताओं के कारण मुलाक़ात के लिए वक़्त नहीं दिया था। बाद में 16 अगस्त को पीएम ने केजरीवाल के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए फ़ोन किया था तब केजरीवाल ने मुलाक़ात की इच्छा जताई थी।

दिल्ली की आप सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच नई सरकार बनने के बाद से ही काफी तनावपूर्ण संबंध बन रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, अरविंद केजरीवाल, पीएम मोदी, उपराज्यपाल नजीब जंग, Delhi, Arvind Kejriwal, Najib Jung, पीएम से मुलाकात, मनीष सिसोदिया, एंटी करप्‍शन ब्रांच, Meeting With PM, Manish Sisodia, PM Narendra Modi, Anti Corruption Branch, हिंदी खबर, हिंदी समाचार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com