विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2020

अरविंद केजरीवाल ने दी BJP को चुनौती, कहा- मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करो, मैं बहस के लिए तैयार हूं

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने BJP को चुनौती दी है कि वह दिल्ली में अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान करें और मैं उससे बहस के लिए तैयार हूं.

अरविंद केजरीवाल ने दी BJP को चुनौती, कहा- मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करो, मैं बहस के लिए तैयार हूं
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने BJP को चुनौती दी है कि वह दिल्ली में अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान करें और मैं उससे बहस के लिए तैयार हूं. अरविंद केजरीवाल ने यह बात आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के दौरान कही. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मैं आज बीजेपी से कहना चाहता हूं. दिल्ली के लोग यह चाहते हैं कि बीजेपी अपना सीएम कैंडिडेट घोषित करे और उस सीएम कैंडिडेट के साथ मैं बहस करने के लिए तैयार हूं.''

महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन को 'ड्रामा' बताने वाले बयान पर बोले BJP सांसद हेगड़े- मैंने गांधी का नाम ही नहीं लिया

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बहस कहीं पर भी हो सकती है. जिस जगह पर वह चाहें उस जगह पर हो सकती है. दो एंकर बहस का संचालन कर सकते हैं एक एंकर उनकी पसंद का हो और एक एंकर हमारी पसंद का हो. डिबेट जनता के सामने होनी चाहिए. जनता को सवाल जवाब करने का मौका मिलना चाहिए. सभी टीवी चैनल्स के सामने होना चाहिए.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''जनता यह जानना चाहती है कि उनका बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन है? अगर जनता को यह नहीं पता तो जनता कह रही है कि फिर हम आप को वोट क्यों दें? अमित शाह जी यह कह रहे हैं. तुम हमको वोट दे दो और मुख्यमंत्री मैं तय करूंगा. जनतंत्र में मुख्यमंत्री जनता तय करती है जनतंत्र में मुख्यमंत्री अमित शाह जी तय नहीं कर सकते. जनता का कोई अधिकार होना चाहिए कि जनता खुद तय करें कि यह मुख्यमंत्री पसंद है या वह मुख्यमंत्री पसंद है? अमित शाह जी कह रहे हैं कि दिल्ली की जनता मुझे ब्लैंक चेक दे दे और उसके ऊपर मैं नाम भर लूंगा कि दिल्ली का सीएम कौन होगा? यह अधिकार जनतंत्र और संविधान के अंदर अमित शाह जी को नहीं है.''

'देशभक्ति पाठ्यक्रम' सहित इन 28 वादों के साथ आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बीजेपी को बुधवार दोपहर एक बजे तक का समय दे रहा हूं कि वह अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दें. अगर वह ऐसा नहीं करते तो बुधवार दोपहर एक बजे मैं दोबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और चर्चा करूंगा

Video: हम लोगों से पूछते हैं कि काम हुआ है या नहीं: अरविंद केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
अरविंद केजरीवाल ने दी BJP को चुनौती, कहा- मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करो, मैं बहस के लिए तैयार हूं
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com