विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2016

हार्दिक पटेल के बचाव में उतरे अरविंद केजरीवाल, कहा - 'देशद्रोही नहीं हार्दिक'

हार्दिक पटेल के बचाव में उतरे अरविंद केजरीवाल, कहा - 'देशद्रोही नहीं हार्दिक'
हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के पाटीदार आंदोलन के प्रमुख रहे हार्दिक पटेल के बचाव में खुलकर उतर आए हैं। केजरीवाल ने इस बारे में एक वीडियो जारी किया है।

हार्दिक ने देश के खिलाफ कुछ नहीं किया
वीडियो में केजरीवाल ने कहा है कि "हार्दिक पटेल पिछले 8 महीने से जेल में बंद हैं। आखिर उनका गुनाह क्या है। हार्दिक ने देश के खिलाफ कुछ नहीं कहा या किया। जो मुद्दा हार्दिक ने उठाया, वह लाखों गुजराती उठा रहे हैं, तो क्या वे लाखों गुजराती देशद्रोही हो गए?"

एकनाथ खड़से को बनाया निशाना
केजरीवाल ने हार्दिक पटेल के बहाने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता एकनाथ खड़से पर भी निशाना साधा और कहा कि "हार्दिक पटेल जो बात कह रहे हैं उससे आप असहमत हो सकते हैं लेकिन वह देशद्रोह नहीं है। देशद्रोही हार्दिक पटेल नहीं, खड़से जैसे नेता हैं।"

आपको बता दें कि हार्दिक पटेल ने बीते साल गुजरात में पाटीदार आंदोलन का नेतृत्व किया और पुलिस पर दिए गए उनके एक विवादित बयान के बाद उनको राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था।

केजरीवाल की नजर गुजरात चुनाव पर
असल में अरविन्द केजरीवाल केजरीवाल की नजर गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव पर लगी है। पाटीदार समाज गुजरात में बड़ा वोट बैंक है। ऐसे में उनकी मौजूदा बीजेपी सरकार से नाराज़गी और हार्दिक पटेल पर लगे आरोपों को पूरे गुजरात का अपमान बताकर माहौल अपने पक्ष में भुनाने के लिए केजरीवाल खुलकर हार्दिक पटेल के समर्थन में उतरे हैं। साल 2017 में शुरुआत में पंजाब और गोवा में अगर कामयाबी मिली तो आप साल के अंत में गुजरात चुनाव लड़ेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi CM Arvind Kejriwal, Hardik Patel, Gujrat, Video, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, हार्दिक पटेल, गुजरात, वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com