विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2011

आरुषि हत्याकांड : क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में रजिस्टर

गाजियाबाद: गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत ने आरुषि हत्याकांड में जांच एजेंसी की मामले को बंद करने के संबंध में रिपोर्ट को सोमवार को रजिस्टर किया। ढाई साल तक जांच करने के बाद जांच एजेंसी ने मामले को बंद करने के संबंध में रिपोर्ट दाखिल की थी। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट :सीबीआई: प्रीति सिंह ने कहा, मामले को बंद करने संबंधी रिपोर्ट को रजिस्टर कर लिया गया है। अब अदालत जांच अधिकारी को मामले को बंद करने संबंधी रिपोर्ट के संलग्नक सौंपने के लिए वक्त देगी। अदालत भोजनावकाश के बाद मामले पर फैसला करने के लिए अगली तारीख निर्धारित कर सकती है। सीबीआई ने 29 दिसंबर को 14 वर्षीय आरुषि और घरेलू नौकर हेमराज की मई 2008 में हुई सनसनीखेज हत्या के सिलसिले में मामले की जांच को बंद करने के लिए रिपोर्ट दाखिल की थी। जैसे ही मामले की सुनवाई शुरू हुई कि अदालत ने सीबीआई के वकील एके सैनी से पूछा, मामले को बंद करने के लिए रिपोर्ट दाखिल करने की क्या जल्दी थी। मामले को बंद करने से संबंधित रिपोर्ट के दस्तावेज कहां हैं। सैनी ने जवाब दिया, हमारी :सीबीआई: प्रक्रिया है कि जब इस संबंध में हम फैसला करते हैं तो हम मामले को बंद करने के लिए रिपोर्ट दाखिल करते हैं। मामले में प्रमुख संदिग्ध और आरुषि के पिता राजेश तलवार ने कहा, हम चाहते हैं कि मामला दोबारा खुले। राजेश और उनकी पत्नी नूपुर ने अपने खिलाफ झूठे और निराधार आरोप लगाने के लिए सीबीआई की जमकर खिंचाई की थी। नूपुर ने कहा था, मामले को बंद करने के संबंध में इस रिपोर्ट के बारे में मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि सीबीआई ने हमें जीवनभर के लिए कलंकित कर दिया है। उन्होंने बिना किसी सबूत के हमपर सभी तरह के झूठे आरोप लगाए। यह हमारे लिए पूरी तरह स्तब्धकारी है। मामले को बंद करने के लिए दाखिल अपनी रिपोर्ट में सीबीआई ने तीन नौकरों कृष्णा, राजकुमार और विजय मंडल को क्लीन चिट दे दी। उन्हें संदिग्ध के तौर पर पकड़ा गया था। आरुषि गत 16 मई 2008 को नोएडा में डॉ राजेश तलवार के फ्लैट में मृत पाई गई थी। उसका गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। अगले दिन मकान की छत से घरेलू नौकर हेमराज का शव बरामद किया गया था। सीबीआई ने दंत चिकित्सक दंपति की भूमिका पर संदेह जाहिर किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरुषि, सीबीआई, जांच, बंद, Arushi, Closure, CBI