विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2012

तलवार दंपति ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल की

नई दिल्ली: अपनी ही बेटी आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या के मामले में फंसे राजेश और नूपुर तलवार ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल किया है। गाजियाबाद की सीबीआई अदालत ने दोनों को आरोपी मानते हुए मुकदमा चलाने का फैसला किया था जिस पर जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी थी।

अपने रिव्यू पिटिशन में तलवार दंपति ने डीएनए मैपिंग पर जोर देते हुए कहा है कि हत्या की रात उनके कपड़ों पर सिर्फ आरुषि के डीएनए के निशान मिले थे न कि हेमराज के। साथ ही उनका कहना है कि इस हत्याकांड से पहले कृष्णा हेमराज के संपर्क में आया था क्योंकि उसके घर की बेडशीट पर हेमराज के डीएनए के सबूत मिले हैं।

तलवार दंपति ने खुद को बेसकूर बताते हुए अपनी याचिका में कहा है कि अब तक किसी भी अदालत ने डीएनए से जुड़े सीएफएसएल के नतीजों पर गौर नहीं किया। उधर,  गाज़ियाबाद की कोर्ट में तलवार दंपती के खिलाफ अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
तलवार दंपति ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन दाखिल की
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com