विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2011

सुप्रीम कोर्ट की शरण में तलवार दंपती

New Delhi: दंत चिकित्सक दंपती राजेश और नूपुर तलवार 2008 में हुई अपनी बेटी आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या के मामले में अपने खिलाफ आपराधिक मुकदमे पर रोक लगाने के आग्रह के साथ आज उच्चतम न्यायालय पहुंचे। तलवार दंपती ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी है जिसने सनसनीखेज मामले में गाजियाबाद स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में दोनों के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। तलवार दंपती के वकील सतीश टमटा ने कहा,  आज उच्चतम न्यायालय में अपील दायर की गई है जिसमें मुकदमे पर रोक लगाए जाने का आग्रह किया गया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को दंपती की याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने निचली अदालत द्वारा शुरू की गई कार्यवाही को खारिज करने का आग्रह किया था। निचली अदालत ने न सिर्फ सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को नकार दिया था बल्कि तलवार दंपती को मामले में आरोपी के रूप में सम्मन भी जारी किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरुषि केस, नूपुर तलवार, सुप्रीम कोर्ट