मुंबई:
क्या मुंबई के एक अस्पताल में 38 साल से बेसुध पड़ीं अरुणा शानबॉग की हालत दयामृत्यु देने लायक है। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट में बहस होगी। सुप्रीम कोर्ट के दो जस्टिसों की बेंच अरुणा की रोज़मर्रा की रूटीन पर बनी एक सीडी भी देखेगी। पिछले हफ्ते डॉक्टरों की एक टीम ने अरुणा की मेडिकल हालत पर एक रिपोर्ट भी अदालत में पेश की थी। गौरतलब है कि 1973 में अपने साथ हुई बलात्कार की वारदात के बाद अरुणा आज तक न खुद से उठ पायी है न कुछ बोल पायी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरुणा, इच्छा मृत्यु, बहस, कोर्ट