विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2015

ललितगेट में यूपीए सरकार ने की कई गलतियां, संसद में बोले वित्तमंत्री अरुण जेटली

ललितगेट में यूपीए सरकार ने की कई गलतियां, संसद में बोले वित्तमंत्री अरुण जेटली
लोकसभा में वित्तमंत्री अरुण जेटली
नई दिल्ली: संसद में ललितगेट के मुद्दे पर बीजेपी के वरिष्ठ मंत्रियों के इस्तीफे पर अड़ी कांग्रेस की मांग के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। सुषमा की सफाई के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सरकार पर जोरदार हमला बोला और फिर इसका जवाब सरकार की ओर से वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दिया।

अरुण जेटली के बयान के मुख्य अंश-
  • संसद का पूरा एक सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया। कांग्रेस अपने आपको खोखले नारों से ऊपर नहीं उठा पायी, कोई तर्क या आधार नहीं दे पायी।
  • उम्मीद थी कि इतना बड़ा कांड हो गया कि देश पर खतरा बन गया। शायद सरकार की तरफ से कोई बहुत बड़ा अपराध हो गया होगा, जो इस तरह से सदन नहीं चलने दिया गया। लेकिन सरकार खड़गे जी और राहुल जी के आरोपों को खारिज करती है।
  • 2009 में आम चुनाव की वजह से आईपीएल का टूर्नामेंट नहीं हो पाया। प्रवर्तन निदेशालय ने ललित मोदी को नोटिस दिया, दक्षिण अफ्रीका में टूर्नामेंट से लिए पैसों के ट्रांजेक्शन पर आपत्ति जताई कि इसमें आरबीआई से रजामंदी नहीं ली गई।
  • लेकिन ललित मोदी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया और वे प्रवर्तन निदेशालय में सामने भी नहीं आए।
  • यूपीए सरकार ने ललित मोदी के खिलाफ जयपुर और जोधपुर के एयरपोर्ट पर लाइट ब्लू नोटिस दिया।
  • जबकि ललित मोदी उस समय लंदन में थे और उसके लिए रेड कॉर्नर या ब्लू कॉर्नर नोटिस दिया जाना चाहिए था।
  • फेमा के तहत रेड कॉर्नर या ब्लू कॉर्नर नोटिस नहीं दिया जा सकता।
  • यूपीए के आरटीआई कानून के तहत जांच एजेंसी को छूट दी है कि जांच के सबूत और जांच पेपर आरटीआई के तहत ना देने के लिए छूट है।
  • भारत में ललित मोदी का पासपोर्ट कैंसिल कर दिया गया, लेकिन उसे भी गलत तरीके से रद्द किया गया। कारण बताओ नोटिस के आधार पर पासपोर्ट रद्द नहीं किया जा सकता, इसलिए कोर्ट ने उनके पासपोर्ट को बहाल कर दिया।
  • फेमा के तहत गिरफ्तार किया ही नहीं जा सकता तो इंग्लैंड ने उन्हें यहां भेजने से मना कर दिया।
  • आपकी सरकार ने काला धन वापस लाने के लिए क्या किया। हमारी सरकार ने हर कदम उठाया। आप गांधी जी के तीन बंदरों की बात कर सकते हैं, लेकिन देश को बंदर मत बनाइए।
  • आपने भ्रष्टाचारी सरकार चलाई। जब हमने सबकुछ ठीक कर दिया तो आपने सरकार की छवि खराब करनी शुरू कर दी।
  • जिन बातों को आपकी सरकार आपके वित्तमंत्री लागू करना चाहते थे आज उन्हीं का आप विरोध कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नई दिल्ली, ललितगेट, बीजेपी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, New Delhi, Lalitgate, Sushma Swaraj, BJP, Arun Jaitley, Rahul Gandhi, राहुल गांधी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com