विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2015

सीज़फायर का उल्लंघन करने पर पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब : राजनाथ सिंह

सीज़फायर का उल्लंघन करने पर पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब : राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह, फाइल फोटो
पाकिस्तान अगर सीज़फायर का उल्लंघन करता है तो भारतीय सेना उन्हें इसका करारा जवाब देगी, ये कहना है गृहमंत्री राजनाथ सिंह का।

राजनाथ सिंह ने ये बातें मंगलवार को नासिक में कही। उन्होंने कहा, ‘अगर पाकिस्तान सीज़फायर का उल्लंघन करता है तो हम उन्हें इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।’

राजनाथ सिंह से जब रूस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम नवाज़ शरीफ के बीच हुई मुलाक़ात और उसके बाद पाकिस्तान द्वारा आतंकी लख़वी का वॉयस सैंपल कोर्ट में न देने का ज़िक्र किया गया तो इसके जवाब में गृहमंत्री ने कहा, ‘मोदी जी ने हाथ नहीं फैलाया था, उन्होंने दोनों देशों के बीच दोस्ती की कोशिश की थी।’  

विपक्ष पर हमला
मध्यप्रदेश के व्यापमं मुद्दे पर राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर वहां की बीजेपी सरकार की छवि ख़राब करने का आरोप लगाया।

'विपक्षी दल हमारी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार एक पारदर्शी सरकार है और मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह ने खुद सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर इस घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।'

राजनाथ सिंह नासिक के पास त्रयंबकेश्वर में कुंभ मेला का शुभारंभ करने पहुंचे थे, उन्होंने यहां ध्वजारोहण समारोह में हिस्सा लिया, महाराष्ट्र के मुख़्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और गिरीश महाजन भी उनके साथ थे।  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, कश्मीर, पाकिस्तान, Rajnath Singh, Narendra Modi, Kashmir, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com