चेन्नई:
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला के भीतर एक परीक्षण के दौरान एक युद्धक टैंक एक छोटे भवन से टकरा गया जिसमें सेना के एक जवान की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
युद्धक वाहन अनुसंधान एवं विकास संस्थान (सीवीआरडीई) सूत्रों ने बताया कि सिपाही हरीश और दो अन्य जवान सेनथिल कुमार और प्रेम चंद सुबह डीआरडीओ के अवादी स्थित सीवीआरडीई परिसर में टी90 टैंक का परीक्षण कर रहे थे। घटना इसी दौरान हुई। उन्होंने बताया कि परीक्षण के दौरान उन्होंने टैंक पर नियंत्रण खो दिया और वह परिसर में ही बने एक छोटे भवन से टकरा गया जिसमें हरीश को सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
सैन्य पुलिस घटना की जांच कर रही है। जवान के शव को वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा गया है।
युद्धक वाहन अनुसंधान एवं विकास संस्थान (सीवीआरडीई) सूत्रों ने बताया कि सिपाही हरीश और दो अन्य जवान सेनथिल कुमार और प्रेम चंद सुबह डीआरडीओ के अवादी स्थित सीवीआरडीई परिसर में टी90 टैंक का परीक्षण कर रहे थे। घटना इसी दौरान हुई। उन्होंने बताया कि परीक्षण के दौरान उन्होंने टैंक पर नियंत्रण खो दिया और वह परिसर में ही बने एक छोटे भवन से टकरा गया जिसमें हरीश को सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
सैन्य पुलिस घटना की जांच कर रही है। जवान के शव को वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा गया है।