विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2011

सियाचीन में आग लगने से दो अधिकारियों की मौत

नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के सियाचीन क्षेत्र में आग लगने की एक घटना में थल सेना के एक मेजर और एक लेफ्टिनेंट रैंक के अधिकारी की मौत हो गई जबकि चार जवान घायल हो गए। सूत्रों ने यहां शुक्रवार को बताया कि यह दुर्घटना सुबह घटी। सियाचीन में फाइबर और शीशे से बने एक सैन्यपोस्ट में आग लग गई। सियाचीन दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र है। भारत और पाकिस्तान ने इस क्षेत्र में नवम्बर 2003 से संघर्ष विराम की घोषणा कर रखी है। इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वोयरी का आदेश दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सियाचीन, अधिकारी, मौत, थल सेना मेजर