जम्मू के पुंछ सेक्टर (Jammu Pooch Sector) में सेना ने संदिग्ध आतंकी की घुसपैठ के प्रयास को नाकाम (Infiltration Bid Foiled) कर दिया है.नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिये को मार गिराया है. सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 30 अगस्त को तड़के एलओसी पर घुसपैठ (LOC) की कोशिश की गई. इसमें सेना ने घुसपैठिये को चेतावनी देने के बाद मार गिराया. मारे गए आतंकी के पास से एक एके -47 बरामद की गई है.
'टॉप 10 टारगेट की लिस्ट' तैयार, खूंखार आतंकियों को ढेर करने के लिए मुस्तैद हुई कश्मीर पुलिस
सेना ने एक बयान में कहा कि एलओसी के निकट पुंछ सेक्टर में सुबह के वक्त गश्त कर रहे जवानों ने कुछ हरकत देखी. इंटीग्रेटेड सर्विलांस ग्रिड के जरिये सेना के जवानों ने घुसपैठ की हरकत को भांप लिया. सेना के जवानों ने जब आतंकी को ललकारा तो दोनों ओर से भीषण गोलीबारी शुरू हो गई और इस दौरान एक आतंकी मारा गया. सेना ने उस इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
भारतीय सेना ने कहा है कि वह सीमा की दूसरी ओर से घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल करने का माद्दा रखती है और ऐसी किसी भी कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. गौरतलब है कि सर्दी का मौसम शुरू होने के पहले पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ का प्रयास तेज हो जाता है.
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घाटी में सक्रिय आतंकियों के खिलाफ भी अभियान तेज कर दिया है. इस साल ही अब तक 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों की टारगेट लिस्ट भी बनाई है और उन्हें एक-एक कर सफाये का अभियान भी चलाया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं