विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2017

NDTV Exclusive: गुरमीत राम रहीम के समर्थकों के खिलाफ आर्मी ने बनाया 'प्लान बी'

आर्मी ने तय किया है कि अब डेरा के हेडक्वार्टर से किसी भी समर्थक को बाहर नहीं आने दिया जाएगा.

NDTV Exclusive: गुरमीत राम रहीम के समर्थकों के खिलाफ आर्मी ने बनाया 'प्लान बी'
आर्मी को आशंका है कि सिरसा स्थित डेरा के मुख्यालय में भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राम रहीम के समर्थकों को काबू में करने के लिए आर्मी का खास प्लान
सिरसा स्थित डेरा हेडक्वॉर्टर से किसी को नहीं आने देगी बाहर
आशंका है बाहर आकर राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद करेंगे हिंसा
पंचकूला: सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के हेडक्वार्टर को लेकर आर्मी ने अपने प्लान में बदलाव किया है. आर्मी ने तय किया है कि अब डेरा के हेडक्वार्टर से किसी भी समर्थक को बाहर नहीं आने दिया जाएगा. साथ ही अगले 48 घंटे तक आर्मी भी डेरा हेडक्वार्टर में नहीं दाखिल होगी. सेना से जुड़े सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि डेरा से बाहर निकल रहे लोगों से एक बार फिर से उपद्रव होने की आशंका है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्लान में बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें: राम रहीम केस : पंचकूला से कर्फ्यू पूरी तरह से हटाया गया, जानें अब तक की 5 खास बातें

सेना के सूत्रों ने बताया कि शनिवार और रविवार को कई लोग डेरा से बाहर आ रहे थे. वे जानबूझकर गांव की ओर खुलने वाले दरवाजे से बाहर निकल रहे हैं. इसी दौरान पकड़े गए दो डेरा समर्थकों के पास से AK47 जैसे हथियार मिले हैं. इसके अलावा उनके पास से पिस्तौल और विस्फोटक भी बरामद हुए हैं. 

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम मामले को अंजाम तक पहुंचाने वाला ये हैं असली हीरो

आर्मी को आशंका है कि डेरा के अंदर भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार मौजूद हैं. डेरा समर्थक उन्हें बाहर निकालना चाहते हैं, ताकि सोमवार को गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद जिले में एक बार फिर से उपद्रव को अंजाम दे सकें. 

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: यही है वह 'गुमनाम' चिट्ठी, जिससे उजागर हुई गुरमीत राम रहीम के अत्याचार की दास्तां

आर्मी ने एहतियातन डेरा से सटे गांव को भी सील करना शुरू कर दिया है. आशंका है कि कई डेरा समर्थक इन्हीं गांवों में छुपे हुए हैं. वे अगर रविवार रात तक वहां से बाहर निकल जाते हैं तो वे सोमवार को उपद्रव कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: इन 5 वकीलों ने राम रहीम को पहुंचाया काल कोठरी, फ्री में लड़ा पूरा केस

आर्मी ने ये भी तय किया है कि वे डेरा हेडक्वार्टर के अंदर अगले 48 घंटे दाखिल नहीं होंगे. उन्हें आशंका है कि अगर वे राम रहीम को सजा सुनाए जाने से पहले डेरा में घुसते हैं तो समर्थक औरतों और बच्चों की ढाल बनाकर उन्हें रोक देंगे. इसी बीच उन्हें बाहर आने और उपद्रव करने का मौका मिल जाएगा. 

ये भी पढ़ें: पत्रकारों की कार लेकर भाग गए राम रहीम के समर्थक, कैमरा भी छीना

सेना के नए प्लान के मुताबिक गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद तक उसके समर्थकों को डेरा के अंदर ही रखा जाएगा. मामला थोड़ा शांत होने पर वे डेरा के अंदर दाखिल होंगे. 

मालूम हो कि साध्वी से रेप के 15 साल पुराने मामले में शुक्रवार को पंचकूला की सीबीआई अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराया गया था. उसी दिन उसे रोहतक की जेल में भेज दिया गया था. सोमवार को जेल में ही उसे सजा सुनाई जाएगी. दोषी ठहराए जाने के बाद राम रहीम के समर्थकों ने सिरसा, पंचकूला सहित सहित कई जगहों पर उत्पात और हिंसा की थी, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com