सेना ने लॉकडाउन के मद्देनज़र जारी किए नए दिशा निर्देश, केवल जरूरी सेवाओं से जुड़ी यूनिट ही कर सकेंगी मूवमेंट

भारतीय सेना ने लॉकडाउन को बढ़ाये जाने के मद्देनज़र नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. सेना ने देशभर में फैली अपनी तमाम यूनिटों से कहा है कि वो 19 अप्रैल तक कोई मूवमेंट ना करें.  केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही इस दौरान मूवमेंट कर सकते हैं.

सेना ने लॉकडाउन के मद्देनज़र जारी किए नए दिशा निर्देश, केवल जरूरी सेवाओं से जुड़ी यूनिट ही कर सकेंगी मूवमेंट

सेना ने लॉकडाउन के मद्देनज़र नए दिशा निर्देश जारी किए हैं.

नई दिल्ली:

भारतीय सेना ने लॉकडाउन को बढ़ाये जाने के मद्देनज़र नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. सेना ने देशभर में फैली अपनी तमाम यूनिटों से कहा है कि वो 19 अप्रैल तक कोई मूवमेंट ना करें.  केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही इस दौरान मूवमेंट कर सकते हैं. इसका ऑपरेशनल टॉस्क ,फॉर्मेशन और यूनिट के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा. दिल्ली में आर्मी हेडक्वाटर में भी मिलिट्री ऑपरेशन, मिलिट्री इंटेलिजेंस ,ऑपेरेशनल लॉजिस्टिक्स और स्ट्रेटेजिक मूवमेंट ब्रांच ही कोविड से जुड़े मामलों पर काम करेंगे. साथ ही इन डिपार्टमेंट में भी कम से कम लोगों से काम चलाया जाएगा.

वहीं 19 अप्रैल से लेकर 3 मई के दौरान आर्मी हेडक्वाटर, कमांड हेडक्वाटर और फॉर्मेशन हेडक्वाटर पचास प्रतिशत सैन्य कर्मियों से ही काम करेंगे. वहीं सारे स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल पूरे तरीके से काम करेंगे. वहीं हर तरह की ट्रेनिंग गतिविधि और अस्थाई डयूटी 3 मई तक के लिये स्थगित रहेंगे. सभी प्रकार के सामाजिक ,खेल कूद ,मनोरंजन ,अकादमिक ,सांस्कृतिक और धार्मिक जमावड़े पर रोक रहेगी. जो ऑफिस हॉटस्पॉट या फिर कनटेनमेंट जोन में आएंगे वहां पर कोई भी मूवमेंट नही होगी जब तक कि वो इलाका डिनोटिफाइड ना हो जाए. 

बता दें कि भारत में कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 12759 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 826 नए मामले सामने आए हैं और 28 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 420 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1515 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
लॉकडाउन के दौरान पानी और दूध की आपूर्ति को लेकर सरकार गंभीर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com