
गाजीपुर में हुई पथराव की वारदात में कॉन्स्टेबल की हत्या मामले में पुलिस ने निषाद पार्टी के नेता अर्जुन कश्यप को मुख्य आरोपी बनाया है. मीडिया से बात करते हुए अर्जुन कश्यप का कहना है, "भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है, उन्होंने (बीजेपी) यह किया है, उनके लोग (बीजेपी कार्यकर्ता) मुख्य आरोपी हैं. अर्जुन कश्यप का कहना है ''हो सकता है कि बाद में हमारे लोगों ने भी किया हो, लेकिन पुलिसकर्मियों पर पत्थर नहीं फेंके गए थे. अगर कानून के मुताबिक, मैं मुख्य आरोपी हूं, तो मैं समर्पण कर दूंगा.''
Arjun Kashyap,Nishad party, accused in stone pelting incident in #Ghazipur: BJP is in power. They've done it. Their people are the main accused. Our ppl also might have done it later, but stones were not pelted on policemen. If as per law, I'm the main accused,then I'll surrender pic.twitter.com/KgiaCejP7j
— ANI UP (@ANINewsUP) January 3, 2019
अर्जुन कश्यप ने कहा ''यहां तक कि (मुख्यमंत्री) योगी (आदित्यनाथ) जी ने भी निषाद समुदाय की मांगें पूरी करने का वादा किया था, लेकिन कुछ भी नहीं किया गया. लोकसभा या राज्यसभा में हमारी मांगें उठाने वाला कोई भी नहीं है. हम तब तक विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे''. निषाद पार्टी के नेता के मुताबिक अगर हमें हमारा अधिकार नहीं मिलता है, तो हम अपनी खुद की सरकार बनाएंगे."
Arjun Kashyap,Nishad party: Even Yogi ji promised to fulfill the demands of Nishad community, but nothing has been done. There's no one in LS or RS to raise our demands. We'll keep protesting till we get reservation for our ppl. If we don't get our right, we'll form our own govt https://t.co/gJElLSokPE
— ANI UP (@ANINewsUP) January 3, 2019
बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराजा सुहेलदेव को समर्पित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां उन्होंने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर एक पोस्ट स्टैंप जारी करते हुए रैली को भी संबोधित किया. मृतक पुलिस कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स उसी सभा में ड्यूटी पूरी करके वापस लौट रहे थे. तभी गाजीपुर में विरोध प्रदर्शन के पत्थरबाजी शुरू हो गई. पुलिस कर्मी की हत्या के सिलसिले में पुलिस अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसी पत्थरबाजी की घटना में वत्स समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि निषाद पार्टी के कार्यकर्ता पहले से ही अटवा मोड़ पर प्रदर्शन कर रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं