विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2016

गंगा में डुबकी लगाने के लिए पाकिस्तान से हिंदू श्रद्धालु पहुंचे हरिद्वार

गंगा में डुबकी लगाने के लिए पाकिस्तान से हिंदू श्रद्धालु पहुंचे हरिद्वार
प्रतीकात्मक तस्वीर
हरिद्वार: पाकिस्तान से करीब 180 हिंदू श्रद्धालु अर्धकुंभ मेले के दौरान शनिवार को यहां गंगा में पवित्र डुबकी लगाने और सप्त सरोवर में धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए रविवार को यहां पहुंचे।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत से 181 हिंदू तीर्थयात्री अर्धकुंभ के दौरान गंगा में पारंपरिक स्नान करने और दरबार संत अजरुन दास के संयोजक पीठाधीश्वर संत युद्धिष्ठिर लाल के निरीक्षण में सप्त सरोवर में धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लेने के लिए रविवार शाम हरिद्वार पहुंचे।

ये हिंदू श्रद्धालु अर्धकुंभ मेले के दौरान स्नान के अलावा सप्त सरोवर में नवनिर्मित गंगाघाट के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मेला 30 अप्रैल तक चलेगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, हिंदू श्रद्धालु अर्धकुंभ, हरिद्वार, हरिद्वार अर्धकुंभ, Ardh Kumbh Mela, Pakistan, Haridwar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com