विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2017

कलाम, प्रणब, कोविंद - जानिए, तीनों के घर से क्या है इस केंद्रीय मंत्री का कनेक्शन

नोएडा स्थित अपने निजी आवास में रहने वाले केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा का रिश्ता उन सभी बंगलों से है, जो पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा भावी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मिल रहे हैं...

महेश शर्मा का रिश्ता किसी न किसी तरह से भूतपूर्व, मौजूदा तथा भावी राष्ट्रपति के आवास से जुड़ा हुआ है...

नई दिल्ली: केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से देश के प्रथम नागरिक, यानी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद पद पर विराजमान होने तक नई दिल्ली स्थित 10, अकबर रोड स्थित बंगले में रहेंगे, जो इस समय केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा के नाम पर आवंटित है...

दिलचस्प बात यह है कि 10, अकबर रोड से पहले महेश शर्मा को 10, राजाजी मार्ग स्थित बंगला आवंटित हुआ था, जहां कार्यकाल समाप्त होने के बाद भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे एब्दुल कलाम रहते रहे थे... महेश शर्मा ने वहां शिफ्ट होने की तैयारी भी कर ली थी... लेकिन चूंकि इस बीच यह तय हो गया कि मौजूदा राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी को देश के सर्वोच्च पद पर दूसरा कार्यकाल हासिल नहीं होगा, तो 10, राजाजी मार्ग उन्हें आवंटित कर दिया गया, और अब उसे उनके आवास के रूप में तैयार किया जा रहा है...

इसी कारण महेश शर्मा को 10, अकबर रोड आवंटित किया गया, जो इससे पहले पूर्व केंद्रीय रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम आवंटित था, लेकिन जब वह गोवा के मुख्यमंत्री बनकर पणजी चले गए, तो यह खाली हो गया... और अब इसमें देश के भावी राष्ट्रपति का अस्थायी आवास रहेगा, और महेश शर्मा हमेशा की तरह नोएडा स्थित अपने निजी आवास में ही रहते रहेंगे, क्योंकि वैसे भी वह उनके नाम से आवंटित बंगले को सिर्फ कार्यालय के रूप में इस्तेमाल करते हैं...

इस तरह महेश शर्मा का कनेक्शन भूतपूर्व राष्ट्रपति, मौजूदा राष्ट्रपति और भावी राष्ट्रपति - तीनों के आवासों से जुड़ा हुआ है...

अब बताया जा रहा है कि रामनाथ कोविंद लगभग एक महीने तक 10, अकबर रोड पर ही रहेंगे, और यदि वही राष्ट्रपति चुने जाते हैं, तो शपथग्रहण समारोह के दिन राष्ट्रपति भवन से एक बग्घी 10, अकबर रोड आएगी, और उसी में सवार होकर रामनाथ कोविंद संसद भवन जाएंगे... बाद में उसी बग्घी से वह डॉ प्रणब मुखर्जी को 10, राजाजी मार्ग छोड़ने के लिए भी आएंगे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com