विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2012

कपिल सिब्बल को कोई भी हरा देगा : कुमार विश्वास

कपिल सिब्बल को कोई भी हरा देगा : कुमार विश्वास
नई दिल्ली: कपिल सिब्बल के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के चुनाव लड़ने संबंधी अन्ना हजारे के बयान के एक दिन बाद आज टीम केजरीवाल के सदस्य कुमार विश्वास ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को कोई भी हरा देगा और इसके लिए केजरीवाल की जरूरत नहीं है।

दरअसल, सोमवार को हजारे ने कहा था कि अगर चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से सिब्बल के खिलाफ केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं तो वह उनके पक्ष में प्रचार करेंगे।

कभी टीम अन्ना के सदस्य रहे कुमार विश्वास ने कहा, मक्खी मारने के लिए बोफोर्स क्यों निकाला जाए। सिब्बल को कोई भी हरा देगा। इसके लिए केजरीवाल की जरूरत नहीं है। केजरीवाल और उनके साथियों ने दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आज अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने का ऐलान किया। नयी पार्टी के स्वरूप, नीति और इससे जुड़े अन्य मुद्दों पर आज एक प्रस्तावना दी जाएगी।

मंच पर केजरीवाल के अलावा उनके साथी प्रशांत भूषण, शांति भूषण, योगेंद्र यादव, प्रोफेसर आनंद कुमार, मनीष सिसौदिया, गोपाल राय और कुमार विश्वास मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kumar Vishwas, Kumar Vishwas On Kapil Sibal, कुमार विश्वास, कपिल सिब्बल पर कुमार विश्वास