यह ख़बर 16 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बिहार के मुख्यमंत्री ने अपने बेटे के बचाव में कहा, किसी की भी 'गर्लफ्रेंड' हो सकती है

फाइल फोटो

पटना/गया:

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अपने बेटे के एक महिला पुलिसकर्मी के साथ कथित रूप से यौन संपर्क को लेकर भाजपा के हमलों पर आज अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि किसी की भी 'गर्लफ्रेंड' हो सकती है।

इस मामले पर भाजपा के हमले और उनके पुत्र के इसमें संलिप्तता के बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'किसी की भी गर्लफ्रेंड हो सकती है। किसी गलत काम को लेकर मेरे पुत्र के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।' जल प्रबंधन को लेकर आयोजित एक सेमिनार के बाद उन्होंने कहा, 'होटल के सीसीटीवी फुटेज में ऐसा कुछ भी गलत नहीं दिखने को मिला है।'

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि जीतन राम मांझी पर अपने बेटे का बचाव करने का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले में अभी उनके बेटे के खिलाफ प्राथमिकी तक नहीं दर्ज की गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री सुशील ने इस मामले को लेकर नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा, 'कभी सुशासन बाबू कहलाने वाले नीतीश कुमार अब जंगलराज-2 का यह ट्रेलर चुपचाप देख रहे हैं।'

भाजपा ने जदयू और राजद के हाथ मिलाने पर राजद काल के बुरे दिनों के वापस आने के तौर पर परिभाषित करते हुए 'जंगलराज-2' के वापस लौटने का आरोप लगाया था। गया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, गत गुरुवार को मुख्यमंत्री के पुत्र बिहार सैन्य बल की एक महिला आरक्षी मित्र के साथ एक होटल में पहुंचे और अपने पिता के पद का कथित रूप से दुरुपयोग किया और होटल प्रबंधन से उन्हें विशिष्ट सूट देने को कहा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रिपोर्ट के अनुसार, होटल के कर्मचारियों ने उन्हें सूट के भीतर बंद कर शोर मचा दिया। बाद में होटल का बिल चुकता होने के बाद उन्हें होटल कर्मियों ने छोड़ा।