विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2012

मुश्किल में रक्षामंत्री, 2009 से ही थी टाट्रा ट्रक घोटाले की जानकारी

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक अखबार के दावे के मुताबिक रक्षामंत्री ए के एंटनी को टाट्रा ट्रक घोटाले की जानकारी 2009 से ही थी लेकिन उन्होंने समय रहते इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
नई दिल्ली: आर्मी चीफ के खुलासे के बाद से रक्षामंत्री मुश्किलों में घिरे दिखाई दे रहे हैं। नया आरोप है कि रक्षा मंत्री ए के एंटनी को टाट्रा ट्रक घोटाले की जानकारी 2009 से ही थी लेकिन उन्होंने समय रहते इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

एक अखबार का दावा है कि कर्नाटक के एक नेता ने 2009 में ही सोनिया गांधी को इस घोटाले पर एक चिठ्ठी लिखी थी। सोनिया गांधी के दफ्तर ने इसे रक्षा मंत्रालय को भेजा। इसके जबाव में रक्षा मंत्रालय ने जांच की बात कही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
A K Antony, Defence Minister, ए के एंटनी, रक्षामंत्री, Antony In New Trouble, Antony Was Aware Of Tatra Scam, टाट्रा घोटाले के बारे में जानते थे एंटनी