सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मामले के संबंध में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. (फाइल फोटो)
मुंबई:
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ जांच के मामले में सीबीआई ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी देकर राज्य सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मामले के संबंध में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. सीबीआई ने एएसजी के माध्यम से अदालत में यह भी आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस का एक एसीपी सहयोग करने के बजाय इस मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी को धमका रहा है.
एंटीलिया मामला: मुंबई पुलिस के अफसर सचिन वाजे पुलिस सेवा से बर्खास्त
अदालत ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है और सुनवाई 11 अगस्त के लिए रखी है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के वकील को मामले को देखने और जरूरी कदम उठाने को कहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं