एंटीलिया मामला : अनिल देशमुख के खिलाफ जांच कर रही सीबीआई ने उद्धव सरकार पर गंभीर आरोप लगाए

अदालत ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है और सुनवाई 11 अगस्त के लिए रखी है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के वकील को मामले को देखने और जरूरी कदम उठाने को कहा है.

एंटीलिया मामला : अनिल देशमुख के खिलाफ जांच कर रही सीबीआई ने उद्धव सरकार पर गंभीर आरोप लगाए

सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मामले के संबंध में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. (फाइल फोटो)

मुंबई:

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ जांच के मामले में सीबीआई ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी देकर राज्य सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मामले के संबंध में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. सीबीआई ने एएसजी के माध्यम से अदालत में यह भी आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस का एक एसीपी सहयोग करने के बजाय इस मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी को धमका रहा है.

एंटीलिया मामला: मुंबई पुलिस के अफसर सचिन वाजे पुलिस सेवा से बर्खास्‍त

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अदालत ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है और सुनवाई 11 अगस्त के लिए रखी है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के वकील को मामले को देखने और जरूरी कदम उठाने को कहा है.