विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2015

कलबुर्गी की हत्या के बाद कर्नाटक के एक और लेखक केएस भगवान को धमकी भरा खत

कलबुर्गी की हत्या के बाद कर्नाटक के एक और लेखक केएस भगवान को धमकी भरा खत
केएस भगवान (फाइल फोटो)
मैसूर: जाने-माने कन्नड़ लेखक एवं विद्वान एमएम कलबुर्गी की हत्या के एक हफ्ते बाद ही एक अन्य स्वतंत्र विचारक एवं लेखक केएस भगवान को धमकी भरा पत्र मिला है। भगवान ने बताया कि बुधवार दोपहर जब पत्र आया, तो मैं घर पर नहीं था। मेरे परिवार को यह पत्र मिला। अंग्रेजी में लिखा हुआ पत्र पढ़ने के बाद परिवार ने पुलिस को सूचित किया...अभी यह पुलिस के पास है।

इस साल फरवरी में मैसूर में एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कथित तौर पर भगवद्गीता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद दक्षिणपंथी चरमपंथी कार्यकर्ता भगवान से नाराज हो गए थे।

कलबुर्गी की 30 अगस्त को हुई हत्या के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले से बजरंग दल के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस इस पत्र की जांच कर रही है और यह कहां से भेजा गया, इसका पता लगा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक (दक्षिणी रेंज) बीके सिंह ने कहा, हां, भगवान के आवास पर धमकी भरा एक पत्र मिला है। हम इसकी जांच कर रहे हैं। (यह भी पढ़ें - आखिरी सांस तक धार्मिक कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ते रहे कलबुर्गी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एमएम कलबुर्गी, कर्नाटक, केएस भगवान, धमकी भरा खत, MM Kalburgi, KS Bhagwan, Threat Letter, Kannada Writer Threat Letter, Rationalist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com