विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2011

मुंबई विस्फोटों में मरने वालों की संख्या 18 हुई

मुंबई: शहर में गत बुधवार को हुए तीन सिलसिलेवार धमाकों में गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही इन विस्फोटों में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। चिकित्सकों ने बताया कि दक्षिण मुंबई के जावेरी बाजार में विस्फोट के बाद अविनाश तमका (23) को बंबई अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उनकी मौत हो गई। विस्फोटों के एक दिन बाद गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था, 17 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। हमने एक कटा हुआ सिर भी पाया है, जिसकी पहचान की जानी बाकी है। उससे मरने वालों की संख्या 18 हो जाएगी। हालांकि, नगर पुलिस ने कल कहा कि सिर्फ 17 लोग मारे गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, विस्फोट