विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2012

रामदेव और अन्ना की राहें हुई अलग-अलग..

नई दिल्ली: नौ अगस्त से रामलीला मैदान में बाबा रामदेव का अनशन शुरू हो रहा है लेकिन लगता नहीं कि भ्रष्टाचार और काले पैसे के खिलाफ़ उनकी इस लड़ाई में अब टीम अन्ना साथ होगी।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने साफ कर दिया कि वह टीम अन्ना के राजनीतिक इरादों के साथ नहीं हैं।

ज़्यादा दिन नहीं हुए जब अन्ना हज़ारे और रामदेव ने जनलोकपाल के लिए और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ साझा मुहिम का ऐलान किया था। तब कहा गया था कि 25 जुलाई के टीम अन्ना के अनशन में रामदेव शामिल होंगे और नौ अगस्त से रामदेव के आंदोलन में टीम अन्ना भी होगी लेकिन 25 जुलाई के अनशन की नाकामी के बाद राजनीति में आने के टीम अन्ना के ऐलान ने रामदेव को उनसे अलग कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Baba Ramdev, रामदेव, Anna Hazare, अन्ना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com