नई दिल्ली:
वरिष्ठ गांधीवादी अन्ना हजारे ने अपने प्रस्तावित अनशन में योग गुरु बाबा रामदेव के शामिल होने के प्रस्ताव पर कहा है कि इसके लिए उन्होंने बाबा के सामने कुछ शर्तें रखी हैं। इस वर्ष अप्रैल में दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठे गांधीवादी अन्ना हजारे ने मंच पर योग गुरु बाबा रामदेव का स्वागत किया था। अन्ना हजारे ने 16 अगस्त से एक बार फिर अनशन पर बैठने की घोषणा की है। महाराष्ट्र में रविवार देर शाम टेलीविजन संवाददाताओं से बातचीत में अन्ना हजारे ने कहा, "बाबा ने मेरे साथ अनशन पर बैठने की इच्छा जताई है, लेकिन मैंने उनके सामने कुछ शर्तें रखी हैं। यदि वह शर्तें मानते हैं तो मैं इस बारे में विचार करूंगा।" इस बारे में अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के एक सदस्य ने कहा, "यह पहला मौका नहीं है जब अन्ना हजारे ने ऐसा कहा है। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि बाबा रामदेव से कुछ निश्चित मुद्दों पर बातचीत करने के बाद वह अनशन में उनके शामिल होने का स्वागत करेंगे।" सरकारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की समिति के एक सशक्त लोकपाल विधेयक तैयार करने में विफल रहने के कारण अन्ना हजारे ने 16 अगस्त से फिर अनशन करने की घोषणा की है। भ्रष्टाचार के खिलाफ बाबा रामदेव के अभियान का समर्थन करने वाले अन्ना हजारे कुछ मुद्दों पर बाबा के विचारों से सहमत नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अन्ना हजारे, रामदेव, शर्तें, अनशन