विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2012

अन्ना हजारे ने उठाए अरविंद केजरीवाल के काम के तरीकों पर सवाल

नई दिल्ली: अन्ना हजारे ने अपने पूर्व सहयोगी अरविंद केजरीवाल को शुभकामनाएं तो दी हैं, लेकिन साथ ही उनके काम करने के तौर-तरीकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और कहा है कि वह अरविंद से पूछना चाहेंगे कि एक नेता पर आरोप लगाने के बाद जब तक उस पर ठोस कार्रवाई न हो जाए, आगे बढ़ने का क्या फायदा है।

एनडीटीवी से बातचीत के दौरान अन्ना ने किसी समय टीम अन्ना की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी रह चुके केजरीवाल की नई टीम के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि पुरानी टीम में से गए लोगों में से उन्हें केवल केजरीवाल के बारे में ही जानकारी है, किसी अन्य के बारे में नहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें केजरीवाल पर पूरा भरोसा है, लेकिन उनके साथियों के बारे में वह कुछ नहीं कह सकते। गौरतलब है कि किसी समय में टीम अन्ना की सबसे अहम कड़ी रहे अरविंद अब अन्ना से अलग हो चुके हैं और अब वह राजनीति के जरिये अपना रास्ता बना रहे हैं।

अन्ना हजारे ने कहा कि अगली बार जब उनकी अरविंद से बात होगी तो वह पूछेंगे कि वह (केजरीवाल) किसी नेता पर आरोप लगाकर आगे क्यों बढ़ रहे हैं। अन्ना के मुताबिक भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anna Hazare, Arvind Kejriwal, Anna On Kejriwal, अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, केजरीवाल पर अन्ना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com